Posts

श्री नानक देव जी की वाणी में पूर्ण गुरु की पहचान

Image
श्री नानक देव जी की वाणी में पूर्ण गुरु की पहचान जै पंडित तु पढि़या, बिना दुउ अखर दुउ नामा। प्रणवत नानक एक लंघाए, जे कर सच समावा। गुरु नानक जी महाराज अपनी वाणी द्वारा समाझाना चाहते हैं कि पूरा सतगुरु वही है जो दो अक्षर के जाप के बारे में जानता है।

पवित्र गीता जी में पूर्ण गुरु की पहचान

Image
पवित्र गीता जी में पूर्ण गुरु की पहचान श्रीमद्भगवत गीता अध्याय 15 श्लोक 1 - 4, 16, 17 में कहा गया है जो संत इस संसार रूपी उल्टे लटके हुए वृक्ष के सभी विभाग बता देगा वह पूर्ण गुरु/सच्चा सद्गुरु है। यह तत्वज्ञान केवल पूर्ण संत रामपाल जी महाराज ही बता रहे हैं। पूर्ण गुरु संत रामपाल जी महाराज जी से नाम उपदेश लें, अपना कल्याण कराएं।

Kabir is God

Image

#5जून_महासत्संग_साधनाTVपर #5thJuneKabirPrakatDiwas

Image
#5जून_महासत्संग_साधनाTVपर #5thJuneKabirPrakatDiwas  कबीर साहेब प्रकट दिवस के उपलक्ष में विशाल सत्संग 5 जून 2020 सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक ।अवश्य देखें...... 

कबीर साहेब का प्रकट दिवस होता है, जयंती नहीं!

Image
कबीर साहेब का प्रकट दिवस होता है, जयंती नहीं! सन् 1398 (विक्रमी संवत् 1455) ज्येष्ठ मास शुद्धि पूर्णमासी को ब्रह्ममूहूर्त में अपने सत्यलोक से सशरीर आकर परमेश्वर कबीर बालक रूप बनाकर लहरतारा तालाब में कमल के फूल पर विराजमान हुए। पूर्ण परमात्मा का माँ के गर्भ से जन्म नहीं होता।

कबीर साहेब का जन्म नहीं होता!

Image
कबीर साहेब का जन्म नहीं होता! आदरणीय गरीब दास जी ने भी अपनी वाणी के माध्यम से यह बताया है कि परमात्मा कबीर जी की कोई माता नही थी अर्थात उनका जन्म माँ के गर्भ से नही हुआ। गरीब, अनंत कोटि ब्रह्मांड में, बंदीछोड़ कहाय।  सो तो एक कबीर हैं, जननी जन्या न माय।।

अद्भुत ज्ञान

Image
#कबीरपरमेश्वर_का_अद्भुतज्ञान #5Jun_MegaSatsang_SadhnaTv9AM अद्भुत ज्ञान कबीर परमेश्वर ने ही सतलोक के विषय में बताया कि ऊपर एक ऐसा लोक है जहां सर्व सुख है। वहां कोई कष्ट नहीं है। जिसकी गवाही संत गरीबदास जी ने दी है। गरीब, संखो लहर महर की उपजै, कहर जहां न कोई। दास गरीब अचल अविनाशी, सुख का सागर सोई।।